सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग


सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग
----------------------------------------
रिपोर्ट : केसी राजपुरिया, संपादक


फोटो/वीडियो : रामेश्वर प्रजापति एवं रजनीश आर्य
----------------------------------------


ग्वालियर के चारों मरीजों की रिपोर्ट अब निगेटिव आई


ग्वालियर में जो चार पॉजिटिव मरीज थे, उन चारों की डीआईडीई से नेगेटिव रिपोर्ट आई है। इसी प्रकार मुरैना के भी 14 पोजीटिव मरीजों में से सात की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है।
भोपाल में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले


 भोपाल I मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शाम को सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी द्वारा जारी बुलेटिन में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की जानकारी दी गई ।इसके बाद यह आंकड़ा 119 से बढ़कर 131 पर पहुंच गया ।यह जानकारी भी दी गई कि 3 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं । वही आज भोपाल में एक आईएएस पिता और पुत्र भी पॉजिटिव निकले हैं जो फिलहाल अपना निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पल्लवी जैन गोविल और एक अन्य आईएसएस अधिकारी कोरोना मरीज के रूप में सामने आ चुके हैं । 


--ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सैनिटाइजर गेट पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में लगाया गया है।


--इंदौर ।इंदौर में शासकीय कर्मचारियों पर हमले के मामले में रासुका में जबलपुर जेल भेजे गए चार आरोपियों में से एक आरोपी  कोरोना पॉजिटिव निकला है।जबलपुर जेल भेजा गया एनएसए कैदी जावेद खान टेस्ट में पॉजिटिव आया है। आईसीएमआर लैब से आज सुबह रिपोर्ट मिली है ।


--ग्वालियर। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पत्रकारों को भी मिले बीमा सुरक्षा कवच। इस आशय की मांग करते हुए मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, ग्वालियर संभाग ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।


--मप्र : भोपाल में एक और आईएएस कोरोना पाॅजीटिव मिला है। 25 मार्च को ही इन्हें संचालनालय में अटैच किया गया था। आईएएस का बेटा भी पाॅजीटिव पाया गया है। दोनों पिता पुत्र को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।


 --ग्वालियर। चेम्बर ने लोकडाउन अवधि में मुख्यमंत्री मुख्यसचिव कलेक्टर SP को पत्र लिखकर जानकारी मांगी है कि जो लोग अति आवश्यक, गंभीर कार्य अवस्था में ग्वालियर से बाहर जाना चाहते हैं या ग्वालियर आना चाहते हैं, उनके लिए क्या कोई व्यवस्था बनाई गई है? लोकडाउन अवधि में अतिआवश्यक वस्तुओं के आवागमन के लिए जिले में और जिले के बाहर नहीं रोका जाये इस हेतु ए.डी.जी.पी. एवं डी.जी.पी. लगातार निर्देश दे रहे हैं कि उसके बावजूद कई बार यह परिवहन की गाड़ियां रोक ली जाती हैं तो इसके लिए यदि स्थानीय स्तर पर निर्णय लेकर कोई आवश्यक वस्तु परिवहन पास बगैरह बनाया गया है तो कृपया उस व्यवस्था से अवगत कराने की कृपा करें ताकि संबंधित लोगों को अवगत कराकर व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया जा सके।
क्या आवश्यक वस्तु से संबंधित औद्योगिक इकाइयों में कर्मचारी प्रबंधन के आने-जाने हेतु कोई व्यवस्था बनाई गई है ?


 --ग्वालियर। सीएमएचओ डाक्टर एस के वर्मा का आज फिर लिया गया कोरोना का सैंपल। पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।


ब्रेकिंग न्यूज// पश्चिम बंगाल सरकार ने 30 अप्रेल तक लॉकडाउन बढ़ाया है।


--मुरैना जिले में अभी तक कोरोना के मरीजो की जो संख्या 14 थी वो अब घटकर 7 रह गई है। आज 14 में से 7 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।


--परसों से हो जायेगी सब्जी की व्यवस्था
ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन को कैट द्वारा लिखे गये पत्र पर सहानुभूति पूर्ण विचार कर आज सब्जी मंडी विक्रेता संघ के साथ बैठक की गई। शहर में लगभग 10 स्थान चिन्हित कियें गये हैं, जिन पर व्यवस्थित रूप से सब्जी मिलना शुरू हो जायेगी। सभी व्यापारियों एवं नागरिकों की ओर से इस सुचारू व्यवस्था को चलाये जाने के लिए संकल्प जताया गया है।


--ग्वालियर। डॉ आनन्द मिश्र एक बार फिर से कुलसचिव जीवाजी विश्वविद्यालय नियुक्त हुये हैं।


--ग्वालियर शहर में टोटल लोकडाउन आज भी जारी रहा। पुलिस की सख्ती के बीच सड़कें सुनसान रहीं व लोग घरों में कैद रहे।
😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷


पुलिस की सराहनीय कार्यवाही 11 पेटी अवैध शराब बरामद एक आरोपी भी पकड़ा।


ग्वालियर।
एसपी नवनीत भसीन द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि
लॉक डाउन में किसी भी तरीके का  अपराध ना हो किन्तु कुछ शराब माफिया लॉक डाउन में सक्रिय है इसी क्रम में पुलिस ने हजीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसूति गृह के पीछे एक घर में दबिश देकर 11 पेटी अवैध शराब बरामद की है पकड़े गए आरोपी का नाम नरेंद्र सिंह किरार निवासी हजीरा बताया गया है पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे से जुड़ा हुआ है।
यह कार्रवाई सीएसपी महाराज पुरा रवि भदौरिया के निर्देशन में उनकी टीम ने दबिश दी इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका आरक्षक राजीव शुक्ला व आरक्षक कुलदीप तोमर की रही  11 पेटी बरामदगी के साथ मे एक सेंट्रो कार भी बरामद हुई है हजीरा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सराहनीय रही।