सुरभि एक्सप्रेस न्यूज ब्रेकिंग

////
----------------------------------------
रिपोर्ट : केसी राजपुरिया, संपादक
फोटो/वीडियो : रामेश्वर प्रजापति, रजनीश आर्य
----------------------------------------


भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 8,500 तक पहुंची
 24 घँटे में 36 और मौतें


 देश में कोरोना के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को 275 हो गई. संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,500 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब भी 7,367 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि 715 लोग ठीक हो चुके हैं. एक व्यक्ति विदेश चला गया है.


मंत्रालय ने बताया कि शनिवार शाम से करीब 36 और लोगों की मौत हुई है. अब तक सबसे ज्यादा 127 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 22 और दिल्ली में 19 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पंजाब में 11 लोगों की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 10 और तेलंगाना में नौ मौत हुई है.
कोरोना संक्रमण से अब तक मौतों में बुजुर्गों की संख्या अधिक है. कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 200 देशों में फैल चुका है. अमेरिका और इटली, स्पेन सहित कई यूरोपीय देशों में स्थिति बेकाबू हो गई है. पूरी दुनिया में करीब एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


--रेशम मिल लाइन में लोगों ने लगाया नो एंट्री का बेरीकेट्स


हजीरा थानां क्षेत्र के वार्ड 16 रेशम मिल लाइन निवासियों ने गली में लॉक डाउन नो एंट्री का बेरिकेट लगा दिया है। आज हजीरा पर सख्ती के साथ पुलिस चेकिंग करती हुई नजर आई।कोरोना वायरस के बचाव हेतु पुलिस जनता को जागरूक भी कर रही है। 


 --सब्जी के ठेले लगाने शहर में 10 स्थान चिन्हित


इस बीच प्रशासन ने शहर में सब्जी के ठेले लगाने के लिए 10 स्थान चिन्हित किए हैं।इन स्थानों में हजीरा के इंटक मैदान, साइंस कॉलेज के सामने, जीवाजीगंज, मुरार रामलीला मैदान, थाटीपुर दशहरा मैदान, मेला ग्राउण्ड, पिंटो पार्क, बीएस बबीता स्कूल आनन्द नगर, स्काउट मैदान गोरखी शामिल हैं।


--ग्वालियर जेल में लगाया सेनेटाइजर गेट , कोरोना से सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम 


 केंद्रीय कारागार ग्वालियर में कोरोना से बचने के लिए जेल प्रबंधन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं वही आने- जाने वालों के लिए सेनेटाइजर गेट जिसे शुचिता द्वार का नाम देकर लगाया गया है l जेल  सुपरिटेंडेंट मनोज कुमार साहू ने बताया कि आज जिस तरह देश में कोविड-19 बायरस फैल रहा है उससे बचने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं उसी क्रम में केंद्रीय जेल ग्वालियर में आने -जाने  वालों के लिए  जेल के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर गेट जिसे  शुचिता द्वार का नाम दिया गया है l जेल में अंदर और बाहर जाने वाले हर व्यक्ति को इस द्वार से होकर निकलना अनिवार्य कर दिया गया है l जिससे कोरोना जैसी बीमारी का खतरा ना रहे वही जेल में चाहे वह कर्मचारी हो या कैदी सभी को मास्क लगाना अनिवार्य  है l जेल प्रशासन द्वारा सभी को मास्क दिए गए हैं l वही श्री साहू ने बताया कि कोरोना के बचाव के लिए आपातकालीन किट भी बनवाई जा रही हैं l हमारा पूरा प्रयास है कि जेल के कर्मचारी एवं कैदियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जाए और हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं.


--ग्वालियर नगर निगम के सफाई  कर्मचारी के साथ मारपीट 


जहाँ  एक और सम्पूर्ण देश में  सफाई  कर्मचारीयो  का पेर धोकर तथा फूल  माला पेहनाकर सम्मान किया जा रहा है वहीं  ग्वालियर  के उपनगर मुरार मे वार्ड 25 के सी.पी कालोनी श्रेत्र  मे नगर निगम  के सफाई कर्मचारी के साथ मार पीट कर दी गई। सूत्रों ने बताया  कि जिस कर्मचारी  के साथ मार पीट की गई  थी, वह  पुलिस में F.I.R दर्ज कराना चाहता था परन्तु  नगर निगम मुरार के W.H.O ने मार पिटाई  वाले  का पक्ष करते हुए  बात  रफा-दफा कर दी। कर्मचारी का नाम दीपक वाल्मीकि पुत्र जगदीश वाल्मीकि बताया गया है जिसका नम्बर 6260596078 है।
  
--पूरे प्रदेश से 32 डॉक्टरों को भेजा जायेगा इंदौर। शासन ने आदेश जारी कर दिए है।


 --लॉक डाउन के बीच डबरा में एक बच्चा चीनोर रोड पर मिश्रा पेट्रोल पम्प के पास मिला है जिसे डबरा देहात पुलिस अपने साथ ले आई है। इसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी हो तो देहात थाने में दिलीप समाधिया 9425791433 देहात थाना प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं।


--खुरई में आज कोरोना का संदिग्ध मरीज पाया गया है। पारस हॉस्पिटल खुरई मे जाँच के लिए उसे भेज दिया गया है।


-- ग्वालियर जिले में जब से कोरोना बायरस ने दस्तक दी है उसी दिन से अदिति आस्था सेवा समिति संस्था की ओर से अलग अलग जगह पर लोगो की मदद की जा रही है जैसे गांधी नगर ,पड़ाव, स्टेशन, एवं श्रम इलाके ओर झुग्गी झोपड़ी पर हर दिन खाना,चाय, बिस्किट, रासन का समान,दूध, एवं खाने की सामग्री समिति की ओर से दी जा रही है। संस्था ने अपील की है कि सभी लोग अपने घर पर रहें और बहुत अधिक आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलें और प्रशासन और सरकार का सहयोग करे।


 --पुलिस की कार्यवाही, 11 पेटी अवैध शराब बरामद


ग्वालियर। एसपी नवनीत भसीन द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि
लॉक डाउन में किसी भी तरीके का  अपराध ना हो किन्तु कुछ शराब माफिया लॉक डाउन में सक्रिय है इसी क्रम में पुलिस ने हजीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसूति गृह के पीछे एक घर में दबिश देकर 11 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपी का नाम नरेंद्र सिंह किरार निवासी हजीरा बताया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे से जुड़ा हुआ है। सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया के निर्देशन में उनकी टीम ने दबिश दी। इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका आरक्षक राजीव शुक्ला व आरक्षक कुलदीप तोमर की रही।  11 पेटी बरामदगी के साथ मे एक सेंट्रो कार भी बरामद हुई है। हजीरा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सराहनीय रही।
   
--कोरोना जैसे हेलमेट पहने पुलिस ने


 ग्वालियर। इंदरगंज चौराहे पर पुलिस मुस्तैद है। कोरोना वायरस जैसे आकार का हैलमेट लगाकर लोगों को इससे बचने व घरों में रहने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं पुलिसकर्मी।


 --पुलिस को बांटे ग्लूकोज़ पाउडर


समाजसेवी और आस फार्मा के मैनेजर सुरेश घोड़के ने रविवार से प्रतिदिन लॉक डाउन समाप्ति तक  ग्वालियर में भरी दोपहर में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को आस फार्मा के ग्लूकोज़ पाउडर ओह फ्रेश , एल फ्रेश मिनरल वाटर बोतल के साथ निशुल्क वितरित करने का निश्चय किया है । रविवार को इस क्रम में माधव नगर चौराहा, फूलबाग चौराहा, और गोविंदपुरी चौराहा पर कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को वितरित किया निशुल्क ओह फ्रेश और एल फ्रेश पाउडर ।
सोमवार को इंदरगंज, बाड़ा, माधोगंज, कम्पू में इसका वितरण किया जायेगा ।


--बिग ब्रेकिंग// सतना में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, सतना सेंट्रल जेल के 2 कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इंदौर जेल से सतना शिफ्ट हुए थे 4 कैदी, 4 में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव है, दोनों कैदियों को जेल में ही किया गया है कोरनटाईन, मरीजों के संपर्क में आए पुलिस कर्मियों को भी होम कोरनटाइन किया गया है।


--यूनीफॉर्म सामग्री को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने 7 वी वाहिनी ने बनवाए विशेष बॉक्स


 मध्यप्रदेश पुलिस की 7 वी वाहिनी विशेष सशस्त्र बल ने अपने जवानों की यूनीफॉर्म सामग्री को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए आधुनिकतम तकनीक से विशेष बॉक्स बनवाए हैं। यह बॉक्स आईआईटी रोपड़ द्वारा तैयार किये गए अल्ट्रावायलेट सेनीटाइजेशन बॉक्स की तकनीक पर आधारित हैं। सातवी वाहिनी एसएएफ़ द्वारा अल्ट्रावायलेट सेनिटाइजर  बॉक्स का उपयोग भी शुरू कर दिया है। इन बॉक्स के ज़रिए खास तौरपर ड्यूटी पर तैनात किये गए जवानों एवं सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों की यूनिफॉर्म सामग्री मसलन बेल्ट, टोपी, बैच इत्यादि को सेनिटाइज़ कर संक्रमण से बचाया जा रहा है।


--अब कल से सागर में भी हो सकेगी कोरोना की जांच


सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भी होगी कल से कोरोना वायरस के मरीजों की जांच प्रारंभ होगी।


 --दिल्ली में 3.4 तीव्रता का भूकंप


 दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में आज शाम भूकम्प के झटके आने से हड़कंप मच गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 आंकी गई है। हालांकि भूकंप से कोई जनहानि न होने की खबर है।
😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷