----------------------
रिपोर्ट ; केसी राजपुरिया, संपादक
फोटो, वीडियो : रामेश्वर प्रजापति व RAJNEESH ARYA
-----------------------
राहत भरी खबर--
--ग्वालियर में आज भी सभी 108 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
--GRMC एवम JAH हॉस्पिटल में मिलाकर कुल 108 टेस्ट लिए गए और 108 ही निगेटिव आए हैं।
--होम डिलीवरी सिस्टम फेल होने के बाद मध्यप्रदेश में किराना दुकानें खोलने का निर्णय
भोपाल। मध्य प्रदेश में लॉक डाउन की तत्काल बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि सभी लोगों को उनके घर पर जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाएगा परंतु ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया। सूत्रों के मुताबिक फाइनली आज सोमवार दिनांक 13 अप्रैल 2020 मध्य प्रदेश में सभी किराना दुकान खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इनकी निगरानी व इनके खोले जाने की चक्रीय व्यवस्था का क्रम स्थानीय प्रशासन तय करेगा।
लॉकडाउन के चलते 19 दिन से परेशान प्रदेश की जनता के लिए सोमवार को राहत की खबर है। सरकार ने आज से सभी किराना की दुकान खोले जाने के निर्देश दिए हैं। इससे लोग नियमानुसार जरूरत का सामान ले सकेंगे। सरकार को ये निर्णय इसलिए लेना पड़ा क्योंकि जो भी व्यवस्था बनाई जा रही थी वो कारगर साबित नहीं हुई और लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रशासन ने जनता से आग्रह किया है कि अगर कोई भी दुकानदार ज्यादा कीमत पर सामान बेचता है तो उसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर करें। शिकायत सही पाए जाने पर दुकानदार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
--15 अप्रैल से बुक की है ट्रेन टिकट, तो जानिए रेलवे का क्या है प्लान
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन जारी है। इस दौरान भारतीय रेलवे भी बंद है। ऐसे में यात्रियों के मन में कई सवाल हैं कि लॉकडाउन के बाद वे ट्रेन में पहले की तरह सफर कर पाएंगे या नहीं। 15 अप्रैल से लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद में यात्रियों ने अपने घर जाने के लिए रेलगाड़ियों में टिकट बुक कर रखी हैं। हालांकि संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लॉकडाउन आगे बढ़ने की संभावना है। ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों द्वारा बुक किए गए टिकट के मुद्दे का समाधान करने पर विचार कर रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि जब तक ट्रेनों को फिर से शुरू करने पर सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं होती है, तब तक टिकट बुक कराने का काम निलंबित रखा जाना चाहिए।लॉकडाउन को बढ़ाने और सभी सेवाओं को शुरू करने की अनुमति के बारे में फैसले की जल्द ही घोषणा की जाएगी। हालांकि यात्री ट्रेनों के चलाने के बारे में शायद ही कोई संकेत हैं।
रेल मंत्रालय ने किया स्पष्ट :
हालांकि रेल मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद यात्रा के लिए अब तक कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस संबंध में निर्णय लेना अभी बाकी है। इस मामले में जब कोई फैसला लिया जाएगा, तब संबंधित पक्षों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे लोग :
मालूम हो कि देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया है। केवल मालगाड़ियां ही चलाई जा रही हैं। ऐसे में काफी लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में फंस गए हैं और अपने घर पहुंचना चाहते हैं।
--दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 3 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 3 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दो सप्ताह पहले अस्पताल के 115 स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन किया गया था जिनमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि बाकी 112 की रिपोर्ट नेगेटिव है. बाकी के 112 स्वास्थ्यकर्मी बुधवार से अपनी ड्यूटी पर लौट जाएंगे.
--प्राइवेट लैब में कोरोना के फ्री टेस्ट के आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने संशोधन किया
प्राइवेट लैब में कोरोना के फ्री टेस्ट के आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने संशोधन किया है. COVID -19 के लिए नि:शुल्क परीक्षण भारत सरकार द्वारा पहले से ही लागू आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होगा. COVID-19 का नि: शुल्क परीक्षण सरकार द्वारा अधिसूचित समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के किसी भी अन्य वर्ग के लिए हो सकता है.
--सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख कर दिए सुझाव
कोरोनावायरस के चलते देश में जारी संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत आने वालों को 10 किलो राशन तीन महीनों तक बढ़ाने की अपील की. साथ ही जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी 10 किलो राशन 6 महीने तक देने का सुझाव दिया.
--तमिलनाडु में भी 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने दिए आदेश
देश के कई अन्य राज्यों की तरह तमिलनाडु में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने इसको लेकर आदेश जारी किए. राज्य में धारा 144 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत लागू सभी पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी.
--कोविड-19 के कारण भारत में फंसे विदेशियों के ई-वीजा, नियमित वीजा 30 अप्रैल तक बढ़ाए गए : एमएचए
-- छिंदवाड़ा के जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि कोई भी सरकारी या गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थान छात्रों से मार्च और अप्रैल के महीने की फीस नहीं लेंगे. ग्वालियर में भी इसी तरह के आदेश का इंतजार है।
-- मुख्तार अब्बास नकवी की अपील
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज देश के सभी मुस्लिमों से अपील की है कि कोरोनावायरस के कहर को ध्यान में रखते हुए संभवतः 24 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान के पवित्र महीने के दौरान भारतीय मुसलमान, लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंन्सिंग का पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर ही इबादत, तराबी आदि करें.
-- असम में 3209 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि अभी तक राज्य में 3209 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. राज्य सरकार के पास 85,582 PPE किट्स और 56 लाख से ज्यादा ट्रिपल लेयर मास्क उपलब्ध हैं.
-- पीएम मोदी कल देशवासियों को संबोधित करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार सुबह 10 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बहुत हद तक तय माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में लॉकडाउन को लेकर देश की जनता को अपनी सरकार के अगले कदम की जानकारी देंगे।
-- अपने-अपने दफ्तर पहुंचे मोदी सरकार के मंत्री
केंद्र सरकार ने अपने मंत्रियों से कहा था कि वह सोमवार से अपने दफ्तर जाना शुरू करें. जिसके बाद आज केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्तार अब्बास नकवी, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, अर्जुन मुंडा और रमेश निशंक अपने दफ्तर पहुंचे.
--सुरभि एक्सप्रेस न्यूज टीम ने आज नया बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, गोला का मंदिर, पिंटू पार्क, हजीरा आदि जगहों पर कवरेज किया। उसी कवरेज के फोटो प्रस्तुत हैं...
😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷😷